वीर महाराणा प्रताप सम्मान 2023 का आयोजन पटना के आई.एम.ए. हॉल में हुआ। जिसमें युवा लेखक प्रियेश सिंह को साहित्य के क्षेत्र मे उनके योगदान के लिए उन्हें वीर महाराणा प्रताप सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। वीरता, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम की पराकाष्ठा, मातृभूमि एवं धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शिरोमणि हिंदुवा सूरज महाराणा प्रताप की 426 वीं पुण्यतिथि पर वीर महाराणा प्रताप स्वाभिमान समारोह का आयोजन समानता संग्राम समिति ने किया।
महाराणा प्रताप सम्मान 2023 के लिए देश भर से चयनित विभिन्न कार्यक्षेत्रों के सभी 11 प्रतिभा के सम्मान मुख्य अतिथि समानता संग्राम समिति के संरक्षक सन्नी सिन्हा, श्री राजपूत करनी सेना के बिहार झारखंड प्रभारी अमित सिंह उज्जैन, समाजसेवी आशा किरण सिंह और डॉ सच्चिदानंद सिन्हा रचना चक्र के संस्थापक सुधाकर श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस वर्ष महाराणा प्रताप सम्मान 2023 से सम्मानित हुए प्रतिभा का नाम युवा पत्रकार अभिषेक पांडे, युवा लेखक प्रियेश सिंह, गायक प्रदीप यादव, कलाकार अविनाश राजपूत, गायक शिवम सिंह, लेखक अभिषेक सिंह, शिक्षक कृष्णा आचार्य, डाक्टर रौशन पांडे, पत्रकार लवली सिंह, पत्रकार मोनू मिश्रा और समाजसेवी शांति सिंह है।
वही सम्मानित होने के बाद युवा लेखक प्रियेश सिंह ने अपने सम्बोधन में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि निःसन्देह रूप से महाराणा प्रताप के साहस व स्वाभिमान हम सभी के लिए आजीवन अनुकरणीय व प्रेरणादायक है। महाराणा प्रताप जीवन भर संघर्ष कर भारत माता की आन बान व शान को कभी झुकने नहीं दिये। आज हम सभी उनकी पुण्यतिथि को एकता व शौर्य दिवस के रूप में मना रहे हैं। जो देश के स्वाभिमान के प्रति उनका बलिदान आज की युवा पीढ़ी को प्रेरित करता है।