पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर क्षेत्र में लोग को पीने के पानी की समस्या से परेशान है। एक दिन के बाद एक दिन छोड़कर पानी आने से लोग परेशान है, साथ ही साथ नल से बदबूदार गंदा पानी आने से लोगों का जीना दुश्वार हुआ। बिंदापुर मोहन गार्डन मटियाला गांव के साथ पूरे उत्तम नगर में ही लोग पानी की समस्या से लोग परेशान है। समाजसेवी व स्थानीय भाजपा नेता सुभाष लोगों ने कहा कि पानी की समस्या लोगों के लिए काफी बुरी आफत बनी हुई है और क्षेत्रीय विधायक ने इस विषय पर किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की। स्थानीय निवासी पानी के टैंकर पर या खरीद कर पानी पीने को मजबूर है। नलों में सीवर का बदबूदार गंदा पानी आता है जिसे पीना क्या सफाई के लिए भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की पर क्षेत्र विधायक ने इस पर किसी प्रकार का कोई भी एक्शन नहीं लिया। सुभाष मग्गो ने कहा कि क्षेत्र के विधायक और पूरी केजरीवाल सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने पर विफल रही है और सिर्फ झूठ की राजनीति केजरीवाल सरकार द्वारा कि जा रही है। वही सुभाष मग्गो ने प्रदूषण को लेकर के वह चिंता जताते हुए कहा कि उत्तम नगर में पानी की समस्या तो हो ही रही है साथ ही साथ प्रदूषण की मार से पूरी दिल्ली बेहाल है, दिल्ली गैस का चैंबर बन चुकी है और इसी तरीके से उत्तम नगर में भी प्रदूषण के कारण लोगों का बुरा हाल है। स्थानीय विधायक द्वारा प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव क्षेत्र में नहीं कराया जा रहा है जिससे प्रदूषण की मार लोगों पर और पड़ रही है। सुभाष मग्गो ने कहा कि उत्तम नगर क्षेत्र में दमे और सांस की समस्या से लोग बीमार पड़ रहे हैं, और विधायक को जल्दी से कार्रवाई करते हुए पूरे उत्तम नगर क्षेत्र में पानी का छिड़काव करना चाहिए जिससे प्रदूषण कुछ कम हो सके।
Tags
Unseen Times