अलीगढ़।14 अप्रैल भारतीय संविधान शिल्पी बाबा साहेब डा.भीम राव अम्बेडकर जयंती पर अलीगढ़ के वरिष्ठ गीतकार अवनीश राही के म्यूजिक एलबम "तेरे बगैर बाबा तेरा.." मुंबई की सांई रिकॉर्ड्स एन इंटरटेनमेंट कंपनी ने जारी किया है ।
रिद्धिम स्टूडियो के संगीत निर्देशन में जारी इस वीडियो एलबम में गीतकार राही के लिखे गीतों को पार्श्व गायक दामोदर राव ने अपनी आवाज़ दी है l
एलबम के बारे में पूछने पर गीतकार राही ने बताया कि यह वीडियो एलबम बाबा साहेब के कारवां से भटके उनके अनुयायियों को रेखांकित करता है, जिसके बोल कुछ यूं हैं ।
तेरे बगैर बाबा तेरा जल रहा चमन है।
तेरे ही बेटे अबतो तेरा बेचते कफ़न हैं।।
ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों बाबा साहेब के जीवन संघर्ष से ओत-प्रोत म्यूजिकल फिल्म "डा. अम्बेडकर जीवन गाथा" गुलशन कुमार की सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज (टी- सीरीज ) से जारी हो चुका है जिसे अब तक ढाई करोड़ दर्शकों द्वारा सुना जा चुका है ।
Tags
Josh Bharat