दिल्ली सचिवालय में हुआ बेस्ट ऑफ द ईयर सम्मान समारोह


दिल्ली के अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन दिल्ली का प्रतिबिंब एवं भारत मंच के माध्यम से MSME PCI के सहयोग द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सचिवालय में किया गया जहां समस्त राज्यों से सराहनीय कार्य करने वालों को आमंत्रित किया गया एवं सम्मानित किया गया वहीं दिल्ली की कुछ ऐसी संस्थाएं जो अच्छा कार्य करके अपनी पहचान बना रही है उनको भी सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री रामनिवास गोयल स्पीकर दिल्ली विधानसभा ,जगदीश यादव अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग कमीशन चेयरमैन दिल्ली सरकार ,समाजसेवी ममता चौधरी ,एसीपी संदीप मल्होत्रा ,इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा ,इंस्पेक्टर संजय, इंस्पेक्टर बदरुद्दीन खान शामिल रहे वहीं इस अवॉर्ड फंक्शन में मशहूर कवि b.n भारद्वाज एवं विनोद पाल ने अपनी कविताओं से समां बांध दिया कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली का प्रतिबिंब के प्रधान संपादक सुमीत भोजगी एवं भारत मंच के प्रेसिडेंट डॉ प्रशांत द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवी सरला चौधरी, सतीश गहलोत, सूर्यकांत , डॉ ऐ ऐ शेख, इंस्पेक्टर बदरुद्दीन खान, एडवोकेट मेहमूद अहमद, करतार सिंह गहलोत, राहुल डगर, राहुल चौहान, डॉ एच् बी एस lamba, शालिनी त्रिखा,इमोचोबा सिंह, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, मोहन लाल, अंजलि कंबोज, डॉ संतोष चौधरी, DUSIB डायरेक्टर राजवीर सिंह, शिक्षा के छेत्र में नीतू सिंह, रुकसाना व दारा सिंह मीणा आदि को सम्मानित किया गया। वहीं MSME PCI के चेयरमैन विजय कुमार के साथ साथ Sanjeev thaper Punjab

CDN prasad reddy Andhrapradesh

Ajay kumar soni lucknow

Anil srivas chhattisgarh

Bhub jyoti ranjan odisa को भी सम्मानित किया गया। आयोजक डॉ प्रशांत द्विवेदी व सुमित भोजगी ने ओबीसी आयोग के अध्यक्ष जगदीश यादव व दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल के साथ साथ सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form