लंदन सेमिनार में डॉ. विकास सिंघल का ह‌ड्डियों के संक्रमण पर ऐतिहासिक प्रस्तुतीकरण

 


लंदन, 25 अक्टूबर 2025- चंडीगढ़ के प्रसिद्ध क्लासिकल होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. विकास सिंघल ने हैनिमैन कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, लंदन (यू.के.) दद्वारा आयोजित सेमिनार इंटरनेशनल होम्योपैथिक कांग्रेस, लंदन, 2025 में क्रॉनिक ऑस्टियोमायलाइटिस यानि ह‌ड्डियों के संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए पेशेंट का प्रेरणादायक केस प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में हैनिमैन कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के निदेशक और प्राचार्य डॉ. शशि मोहन शर्मा और प्रसिदध बल्गेरियाई होम्योपैथ डॉ. लोरा जॉर्जीवा भी उपस्थित थे।


उनकी प्रस्तुति आधु‌निक होम्योपैथी के विकसित होते दायरे और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की मज़बूत मिसाल बनी और विभिन्न देशों के गणमान्य और प्रसिद्ध होम्योपैथिक डॉक्टर्स ने इस प्रस्तुति को सराहा और इस से प्रेरणा ली। इन देशों में रोमानिया, बल्गेरिया, घाना, नाइजीरिया, कनाडा, अमेरिका, यू.के., सर्बिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और पुर्तगाल समेत कुल 24 देश शामिल थे।


यह केस असम के तिनसुकिया निवासी एक 19 वर्षीय युवक से संबंधित था, जो 2019 से बाएं पैर के जाँघ की हड्‌डी (फीमर) में सर्जरी के बाद हुए क्रॉनिक ऑस्टियोमायलाइटिस से पीड़ित था। कई बार सर्जरी और एंटीबायोटिक कोर्स से भी कोई फायदा न होने पर पेशेंट के अभिभावकों ने नवंबर 2020 में डॉ. सिंघल से कंसल्टेशन ले कर पेशेंट का इलाज शुरू करवाया। लगभग साढ़े तीन सालों के इलाज के बाद, अप्रैल 2024 तक पेशेंट पूरी तरह ठीक हो गया, जिसकी पुष्टि रेडियोलॉजी टेस्ट्स जैसे एक्स-रे से हुई। इसके बाद डॉ. सिंघल ने पेशेंट का एक वर्ष तक लगातार फॉलो-अप किया गया, जिसमें पेशेंट का स्वास्थ्य स्थिर रहा और रीलैप्स (पुनः संक्रमण) का कोई लक्षण नहीं पाया गया।


डॉ. सिंघल की प्रस्तुति को सेमिनार में उपस्थित विश्वभर के होम्योपैथिक विशेषज्ञों और वि‌द्वानों ने साक्ष्य-आधारित सटीकता के लिए सराहा। उनका कार्य भारत की पृष्ठभूमि में होम्योपैथी की बढ़ती हुई अग्रणी भूमिका को भी दर्शाता है और साथ ही यह दर्शाता है कि कैसे भारत के होम्योपैथिक चिकित्सक अनुसंधान-आधारित, समय और संतुलित होम्योपैथिक चिकित्सा के माध्यम से क्रॉनिक यानी देर तक रहने वाली और दुर्लभ बीमारियों के उपचार में विश्व स्तर पर योगदान दे रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form