पटना। बिहार के उभरते मॉडलिंग प्रतिभा प्रदर्शन हेतु पटना मे फ़ैशन शो का आयोजन हुआ जिसमें विजेताओं को मिला स्पार्क मिस्टर और मिस बिहार 2023 का खि़ताब जो स्पार्क एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा आयोजित किया गया था। स्पार्क मिस्टर और मिस बिहार, स्पार्क मिस्टर एवं मिस टीन बिहार के संस्थापक सरफराज अहमद और अनिमेष पांडे है और प्रबंध निदेशक शालिनी आहूजा है। स्पार्क मिस टीन 2023 की विजेता निकिता सागर बनी, स्वर्णा (प्रथम रनर अप) रही, अंकिता राज (द्वितीय रनर अप) और स्पार्क मिस्टर टीन 2023 विजेता आर्यन राज बना, अमृत राज (प्रथम रनर अप), अमाम मेहता (द्वितीय रनर अप) रहा।
Tags
Unseen Times