द पटना शो ओपन माइक का आयोजन मार्च जो कृष्णा अपार्टमेंट के बगल एसपी वर्मा रोड में हुआ


द पटना शो ओपन माइक का आयोजन रविवार 30 जुलाई को  रंग मार्च जो कृष्णा अपार्टमेंट के बगल एसपी वर्मा रोड में किया गया । इस माइक के स्पॉन्सर स्तम्भ आर्गेनाइजेशन और मीडिया स्पॉन्सर जोश भारत है । इस माइक का ये उद्देश्य है कि कलाकार आके अपने अंदर के छुपे टैलेंट को लोगो के सामने प्रदर्शित करें।

द पटना शो के फाउंडर हिमांशु जायसवाल ने कहां की कोई भी कलाकार उनके लिए छोटा बड़ा नही है , जिसे भी अपना कला प्रदर्शित करना है बेखौफ उन्हें कॉल या मैसेज कर सकते है । माइक का संचालन आदित्य पांडेय के द्वारा किया गया और उनके शेर "रोज का कहना रह जाता है यानी कितना रह जाता है , गैरो को खुश कर देता मेरा अपना रह जाता है" इसको लोगो ने बहुत पंसद किया और खूब प्यार मिला वही अलग अलग जिले से आये लोगो ने परफॉर्म किया जिसमें आदर्श , चंदन , शाहिद , धीरज , ज्ञानेंद्र , हिमांशु ,  जश्दीप , पवन , रोहित , शुभाष , विकास , ऋत्विक , अनुष्का , मौली ,  मुस्कान , नेहा , जूही , रिया , डॉ. अनुजा , स्नेहा इत्यादि शामिल थे वही A3 बैंड ने भी परफॉर्म किया जिसमें अमीषा , अमित और आदित्य ने अपने गानों से मन मोह लिया । वही कैमरामैन के रूप में सुगंधा जी ने कमान संभाल रखा था । रंग मार्च के मालिक मृत्युंजय जी ने भी बैठ के महफ़िल का आनंद उठाया

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form