इंटरनेशनल ब्राइडल शो का पटना में होने जा रहा है आयोजन


10 मार्च 2024 को पटना के होटल मगध में इंटरनेशनल ब्राइडल शो के ग्रैंड फिनाले का क्राउन लॉन्चिंग हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पटना के डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी जी के हाथों के द्वारा किया गया, साथ में फैशन इवेंट के डायरेक्टर दीपू राज मैनेजमेंट हेड केसरी टाइगर

मेकअप आर्टिस्ट हेड कोमल कुमारी होटल मगध के ओनर अमित कुमार, अपना संसार के ओनर राजू जी,और मॉडल श्रेया सुरभि,  उपस्थित रहे,



रॉयल फोटोशूट राहुल रॉय

डांस कोरियोग्राफर गणेश कुमार अक्षत 


देशभर से फैशन मॉडल इसमें भाग लेने जा रही हैं। आयोजन का उद्देश्य संपूर्ण भारत के परिधान,संस्कृति व सभ्यता को एक मंच पर लाना है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के परिधान में युवतियां इस शो में भाग ले रही हैं। जो युवतियां अभिनेत्री बनने का सपना देखती हैं उन्हें यह शानदार मंच प्रदान किया जाएगा जहां वह अपने टैलेंट का प्रदर्शन कर सकेंगी।

माॅडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाली युवतियों के लिए यह शानदार मौका है ,फैशन इवेंट कम्पनी का मकसद है बिहार के मॉडलिंग करने वाली युवती को अपने सपने को हकीकत बुन सकती है फैशन इवेंट कम्पनी सपने को धरातल पर उतारकर एक लक्ष्य तय करती है मॉडलिंग के क्षेत्र में आपके प्रयास और प्यार से लगातार दूसरे साल इंटरनेशनल ब्राइडल शो का मेगा फिनाले होने जा रहा है आप तमाम प्रिय लोग इसे सफल बनाने  में मदद करे.


डायरेक्टर-दीपू राज.

फैशन इवेंट कम्पनी.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form