मिस्टर & मिस स्टार पटना 2024 का भव्य ग्रैंड फिनाले कालिदास रंगालय में सम्पन्न हुआ


पटना। बिहार के उभरते मॉडलिंग प्रतिभा प्रदर्शन हेतु फ़ैशन शो का वेलोस प्रोडक्शन द्वारा मिस्टर & मिस स्टार पटना सीजन पाँच पावर-वाई उड़ान फिल्म्स कोपावर-वाई वरदान इंटरनेशनल सपोर्ट वाई वेलोस स्टूडियो के सफल आयोजन पटना में हुआ। जिसमें मॉडल ऑफ द ईयर सहान और अमीषा पांडेय, सेकंड रनर अप आदित्य मेहता और सौम्या गुप्ता, फर्स्ट रनर अप पीयूष कांत और नताशा, विजेता श्रेया वर्मा और आमिर रहे। शो में चीफ गेस्ट प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री खुशी सिंह, प्रसिद्ध सूफ़ी गायक और राजकीय गायक अमित सिंह एमी, जाप महासचिव नीतीश सिंह रहे। जज के रूप मे यूट्यूबर मासूम रजा, मिसेज इंडिया डॉ रोहिणी झा, बॉलीवुड से अनिल राज, मिस्टर इंडिया 2015 जॉनी सिंह, सेलिब्रिटी मेकअप कलाकार ज्योति गुप्ता उपस्थित रहे। इस शो के डायरेक्टर अमन आयुष्मान  और शो आयोजक जीशान रहे। वही शो के आयोजक ने शो के बारे में बात करते हुए कहा, इवेंट आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं के लिए एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी प्रतिभा दिखा सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form